शिमला, दिसम्बर 12 -- हिमाचल प्रदेश में साइबर धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है। अब एक बागवान के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 36 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर बागवान से इस बड़ी ठगी को अंजाम दिया। शिमला स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में बागवान ने बताया कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। इसमें कॉल करने वाले ने खुद को इंडनिव प्रो कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन ट्रेडिंग से बड़े लाभ का दावा किया। बागवान कॉलर के झांसे में आ गया। फोन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार बागवान ने इंडनिव प्रो ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उसे ट्रेडिंग शुरू करने के नाम पर 15,000 रुपये जमा करने को कहा गया। धीरे-धीरे उसे एक कथित आईपीओ EMMVEE PHOTOVOLTAIC POWER में निवेश करने को कहा गया। शिकायत ...