बिलासपुर। पीटीआई, फरवरी 18 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं नगर परिषद ने नशा करने और बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। परिषद ने फैसला लिया है कि चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) के नशे में धुत लोगों और नशा बेचने वालों के परिवारों को नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। इसे लेकर रविवार को नगर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया।दो ग्राम पंचायतों ने पहले लिया फैसला नगर परिषद की प्रमुख रीता सहगल ने सोमवार को पत्रकारों को इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि नगर परिषद 'चिट्टा' से जुड़े किसी भी मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र जारी नहीं करेगी। इससे पहले, बिलासपुर में औहर और गतवार ग्राम पंचायतों ने 'चिट्टा' के आदी लोगों के परिवारों...