सिरमौर, जुलाई 20 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक लड़की की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। सुनीता चौहान नाम की इस लड़की ने दो भाइयों से शादी कर ली। लड़की सुनीता चौहान कुन्हाट गांव की रहने वाली है जिसने शिलाई के रहने वाले दो भाइयों प्रदीप और कपिल नेगी से शादी की। उनकी शादी हजारों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई। बताया जा रहा है कि उन्होंने बहुपति से जुड़ी एक पुरानी परंपरा को निभाते हुए ऐसा किया। इस परंपरा रा नाम है जोड़ीदार। ट्रांस-गिरी क्षेत्र में 12 जुलाई से शुरू हुए तीन दिवसीय विवाह समारोह में हट्टी संस्कृति के विशिष्ट लोकगीत, नृत्य और रीति-रिवाज़ों का प्रदर्शन किया गया। सुनीता चौहान ने कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति से और बिना किसी दबाव के लिया गया।क्या है जोड़ीदार प्रथा जोड़ीदारा प्रथा के तहत दो या दो से ज्यादा भाई एक ही ...