शिमला, जून 27 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज और बंजार घाटियों में हाल ही में आई बाढ़ ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं इस मॉनसूनी बारिश ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध वन कटाई की पोल भी खोलकर रख दी है। नदी-नालों में जिस तरह लकड़ियों का सैलाब देखने को मिला, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नदियों में बाढ़ के जो दृश्य सामने आए हैं, उनमें बड़े पैमाने पर पेड़ों की लकड़ियां दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई लकड़ी की नदी बह रही हो। यूजर्ज़ सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुल्लू जिले के बंजार व सैंज क्षेत्र में दो दिन पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ में तीन लोग बह गए थे, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लेकिन इस बाढ़ के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उन्होंने वन विभाग और शासन-प्रशास...