शिमला, अगस्त 10 -- साइबर ठगों ने हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया। इसे सीएम रिलीफ फंड के नाम पर फर्जी वेब पेज बनाकर धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। वह वर्ष 2021 से उद्योग विभाग शिमला में पदस्थ हैं। तिलक राज शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार विभाग की वेबसाइट शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश स्टेट डेटा सेंटर, मैहली में होस्ट की गई है। 28 जुलाई को विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वेबसाइट पर सीएम रिलीफ फंड के नाम से एक वेब पेज बनाकर अपना बैंक खाता और क्यूआर कोड डाल रखा है। शिकायत में बताया गया कि वेबसाइट पर कोई भी पेज डालन...