शिमला, अप्रैल 21 -- हिमाचल प्रदेश में बीती रात कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि व ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है वहीं शिमला, कुल्लू और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऊपरी शिमला के बागवानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है और फलदार पेड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।कई क्षेत्रों में बारिश और हिमपात मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल के हंसा में 8 सेंटीमीटर और केलंग में 2 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं पूह में 48 मिमी, सलूणी में 40 मिमी, कोठी में 35 मिमी, कल्पा में 34 मिमी, सांगला में 31 मिमी, रिकांगपिओ में 27 मिमी, बिलासपुर व मोरंग में 20 मिमी और मनाली, घागस व अग्घर में 18 मिमी बारिश हुई है...