शिमला, अक्टूबर 1 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है और अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी दिनों में मौसम के तेवर और कड़े होने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 से 7 अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि, भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्तूबर तक ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है और दिन में धूप खिली रहेगी, हालांकि सोलन, सिरमौर, चम्बा और कांगड़ा जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 5 अक्तूबर से प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह से बिगड़ जाएगा। इस दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर ...