शिमला, मई 24 -- हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम ने करवट बदली और आरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। अलग-अलग जगहों पर ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ओले गिरने से सेब समेत अन्य गुठलीदार फलों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। शिमला, सोलन, कुल्लू समेत कई ऊपरी इलाकों में ओले गिरने के कारण बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राजधानी शिमला में दोपहर के बाद मौसम बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया। शिमला के ऊपरी इलाकों में हल्के ओले भी गिरे, जिससे सेब और अन्य फलों की फसल को नुकसान हुआ है। कुल्लू और सोलन जिलों से भी तेज...