शिमला, दिसम्बर 3 -- हिमाचल प्रदेश में अवैध कब्जाधारी माने जा रहे 1,24,870 परिवारों को बेघर होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा एलान किया है। बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक जीत राम कटवाल के सवाल के जवाब में दखल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन परिवारों की लड़ाई सुप्रीमकोर्ट में लड़ेगी और उन्हें राहत दिलाने के लिए नामी वकीलों की टीम खड़ी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित इन परिवारों को हर संभव न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।छत छिनने का खतरा मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मामला है और लाखों गरीब परिवारों के सिर से छत छिनने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालय में प्रभावी तरीके से पक्ष रखेगी ताकि इन परिवारों को सुरक्षा मिल स...