सिरमौर, जनवरी 15 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में 12 जनवरी की अल सुबह हुए भीषण अग्निकांड की भयावह यादें अभी ताजा ही थीं कि अब हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अर्की में उस हादसे में दस लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई थी, जिनमें से एक शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य लापता लोगों के अवशेष लगातार मिल रहे हैं। इसी बीच अब सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र में आग ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। सिरमौर जिले की रेणुका विधानसभा के अंतर्गत संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार तहसील में आने वाले घंडूरी पंचायत के तलंगना (तेलागना) गांव में बीती रात एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। यह मकान मोहन लाल का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे ...