शिमला, जुलाई 30 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी है और बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने अगले छह दिन यानी 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में कई जगहों पर पहले से ही ऑरेंज अलर्ट जारी है और बीते 24 घंटों में भी कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। राजधानी शिमला में भी बुधवार दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।5 अगस्त तक मौसम का हाल मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 1 अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर में, 2 अगस्त को उना, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में, 3 अगस्त को उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 और 5 अगस्त को भी कई जिलों में अलर्ट...