शिमला, मई 5 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाले सभी विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी विश्राम गृहों में एक-एक वीआईपी रूम को छोड़कर बाकी के कमरे अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम लोगों के लिए बुक किए जा सकेंगे।50 फीसदी रकम पहले चुकानी होगी यह फैसला जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, बुकिंग के समय कुल भुगतान राशि का 50 फीसदी अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा कराना होगा।'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर क...