शिमला, सितम्बर 8 -- हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के नौ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात से सुबह तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक 41 मिमी वर्षा मंडी में हुई, जबकि गोहर में 40, नाहन में 35 और पांवटा साहिब में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने 9 से 14 सितंबर तक भी प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, हालांकि किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।3 नेशनल हाईवे ठप, कुल्लू सर्वाधिक प्रभावित लगातार बारिश से प्रदेश भर में सड़क यातायात ठप पड़ा हुआ है। राज्य आप...