शिमला, अप्रैल 17 -- हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को गुरुवार को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली, जब उसने जिला कांगड़ा के नूरपुर में एक संगठित अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी भी बरामद की। ड्रग तस्करों के तार दुबई से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक यह कामयाबी पिछले कुछ दिनों में कई स्तरों पर चलाए गए संयुक्त प्रयासों से मिली है। पुलिस मुख्यालय शिमला के प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई की शुरुआत 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी जब नूरपुर उपमंडल के तहत आने वाले इन्दौरा क्षेत्र में एनएच-44 से 262 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक व्यक्ति कुशल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच आगे बढ़ी और...