बरेली, जून 10 -- सात वर्षीय बच्ची से रेप का आरोपी जरी कारीगर हिमाचल भागने की तैयारी में था। बारादरी पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान अस्पताल में वह हाथ जोड़ते नजर आया। शनिवार को बारादरी क्षेत्र निवासी सात वर्षीय बच्ची से घर के सामने ही किराये पर रहने वाले रफीक ने रेप किया था। बच्ची उसके घर खेलने के लिए गई थी। रविवार रात बारादरी पुलिस ने रफीक को पीलीभीत बाईपास क्षेत्र से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पूछताछ में रफीक ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम सहवाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं का रहने वाला है। बच्ची उसके पास अक्सर खेलने आ जाती थी और उसे चाचा कहती थी। शनिवार शाम भी बच्ची आई और मोबाइल चलाने लगी। उसकी नीयत खराब हुई तो रेप कर दिया। बच्ची रोई तो उसे टॉफी देकर चुप कराया और धमकी देकर घर भेज दिया। मगर भेद खुलने पर वह भ...