शिमला, जून 29 -- हिमाचल प्रदेश भाजपा को दो दिन में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी ने अध्यक्ष पद के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। 30 जून को नामांकन होगा और 1 जुलाई को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह नई प्रदेश इकाई के अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा करेंगे। फिलहाल यह कमान डॉ. राजीव बिंदल के पास है और पार्टी के उच्च सूत्रों के अनुसार वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनका दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। रविवार को भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने शिमला स्थित दीप कमल कार्यालय में पत्रकार वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक दल है और पूरे देश में संगठनात्मक चुनाव तय प्रक्रिया के तहत हो रहे हैं। हिमाचल में बूथ, मंड...