शिमला, अप्रैल 21 -- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वकीलों ने सोमवार को छोटा शिमला थाना का घेराव करते हुए सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। यह विरोध 12 अप्रैल को हुए उस विवाद के खिलाफ किया गया जिसमें शहर के नवबहार चौक पर एक पुलिसकर्मी और वकील के बीच झड़प हो गई थी। इस प्रदर्शन के कारण शहर में यातायात प्रभावित रहा और कुछ घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। इससे पहले हाईकोर्ट परिसर में जनरल हाउस की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वकील के साथ पुलिसकर्मी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकील छोटा शिमला थाने पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। दरअसल विवाद की जड़ 12 अप्रैल को नवबहार चौक पर हुई उस घटना को लेकर हुई जब वकील प्रणव शर्म...