शिमला, मार्च 1 -- हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग से सीधी भर्ती के आधार पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) कला, मेडिकल और नॉन-मेडिकल के 937 पदों को भरने के लिए सिफारिश की है। सरकार ने जूनियर बेसिक प्रशिक्षित (जेबीटी) अध्यापकों के 1295 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरने के लिए आग्रह किया है। इसके अलावा, आयोग को 467 पदों को भरने के लिए भी आग्रह किया गया है जो पूर्व सरकार द्वारा सृजित किए गए थे, लेकिन भरे नहीं गए थे। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जेबीटी के कुल 1762 पदों को भरने का आग्रह किया गया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा रिक्त पदों को बैच के आधार पर पहले ही भर दिया गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा हमेशा से हिमाचल की ...