शिमला, जनवरी 16 -- हिमाचल प्रदेश में इस सर्दी के मौसम में असामान्य हालात बने हुए हैं और बीते करीब तीन महीनों से राज्य सूखे की चपेट में है। विंटर सीजन के बीच पहाड़ों में अब तक ढंग की बर्फबारी नहीं हो पाई है। इससे शिमला, मनाली और कुफरी जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की वादियां सूनी पड़ी हैं। हैरानी की बात यह है कि जनवरी का आधा महीना बीतने के बावजूद शिमला और मनाली में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी दर्ज नहीं हुई है। बर्फ न गिरने का असर केवल पर्यटन तक सीमित नहीं है बल्कि खेती और बागवानी पर भी साफ नजर आने लगा है। निचले इलाकों में बारिश न होने से गेहूं की फसल सूखने की कगार पर है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पौधों को जरूरी चिलिंग आवर नहीं मिल पा रहे हैं। इससे आगामी सेब उत्पादन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पर्यटन कारोबार भी इससे प्रभावित...