शिमला, अगस्त 1 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 315 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके साथ ही चम्बा जिले में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने भी आगामी 5 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात से हो रही बारिश से सबसे अधिक असर चम्बा, मंडी और कुल्लू जिला में देखा गया। चम्बा जिला के चुआडी के भटियात में सर्वाधिक 118 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुल्लू के बंजार में 52 मिमी, भराड़ी में 45 मिमी, मुरारी देवी में 43 मिमी और कोठी में 40 मिमी वर्षा दर्ज हुई। राजधानी शिमला सहित कई स्थानो...