नई दिल्ली, मार्च 19 -- हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हैं। पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में बादलों के बीच हल्की धूप खिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 21 मार्च तक खराब मौसम का असर बना रहेगा। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद 22 से 25 मार्च तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।हिमखंड गिरने का खतरा, चार जिलों के लिए अलर्ट मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बर्फबारी वाले इलाकों में हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ह...