शिमला, जुलाई 7 -- हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते मंडी जिले के थुनाग, गोहर और करसोग उपमंडलों में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता 30 लोगों की खोजबीन अब भी जारी है। इस काम में ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 9 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं होने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 7, 8, 9 और 10 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। ...