दुमका, मई 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण में मजदूरी कराने के बाद पैसे का भुगतान नहीं करने पर मजूदरों ने बुधवार को दुमका के डीआईजी को आवेदन देकर मेठ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सभी मजदूर पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। सभी मजदूर आदिवासी समुदाय से है। मजदूरी नहीं मिलने पर 18 मजदूर किसी तरह से दुमका पहुंचे और डीआईजी से कार्रवाई से मांग की गई। मजदूरों का कहना है कि ये लोग पिछले वर्ष 2024 नवम्बर में दो मेठ कुदुस अंसारी और नजरुल अंसारी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सड़क बनाने के काम में गए थे। सभी ने बीआरओ के 108 आरसीसी में पांच महीने तक सड़क निर्माण में काम किए। सत्रह हजार रुपये प्रतिमाह इन्हें मजदूरी देने की बात तय हुई थी। इस पांच माह के दौरान उन मजदूरों को एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया गया। यह...