नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश भारी तबाही मच रही है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 5 से 7 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 2 से 4 जुलाई तक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने 8 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और लोगों को सचेत रहने की अपील की है। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को भी बादल छाए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सोलन जिले के कसौली में सर्वाधिक 55 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बागी में 54 मिमी, धर्मपुर में 38 मिमी, मंडी में 36 मिमी, सराहन में 32 मिमी और सोलन में 28 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और जलभराव क...