शिमला, फरवरी 28 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 300 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जबकि कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। लाहौल-स्पीति जिला बर्फबारी से सर्वाधिक प्रभावित है। लाहौल-स्पीति में चौथे दिन भी भारी बर्फबारी का दौर जारी है। अब तक यहां 2.5 से 5 फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे जनजीवन ठहर सा गया है। कई इलाकों में रास्ते बंद हो गए हैं, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है और लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं।कुल्लू में तीसरे दिन भी बर्फबारी और बारिश, सड़कें अवरुद्ध कुल्लू जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिले में दो राष्...