शिमला, अगस्त 7 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कड़े तेवर जारी हैं औऱ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बुधवार देर रात शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की दरशाल पंचायत में बादल फटने की पुष्टि हुई है। इसके चलते तकलेच बाजार के बीचों-बीच बह रहे नाले में भारी बाढ़ आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के घरों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और फिलहाल बारिश भी थमी हुई है। राज्य में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 13 अगस्त तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और अंधड़ की भी चेतावनी दी गई है। बुधवार रात से गुरूवार सुबह तक बिलासपुर के नैना देवी में सर्वाधिक...