मनाली, अगस्त 2 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर लगातार जारी है। यहां मंडी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH-3) बंद हो गया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जब बड़े-बड़े पत्थरों का मलबा अचानक से सड़क पर गिरने लगा। बड़े पत्थर गिरने की वजह से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा टूट गया और कई जगहों पर दरारें आ गई हैं। इन सबको देखते हुए प्रशासन ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को बंद करने का फैसला लिया है। सड़क टूटने और हाईवे पर भारी-भारी पत्थरों के जमा होने के कारण गाड़ियों का आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। गाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि कई यात्री अपनी जाम जोखिम में डालकर बंद हुए हाईवे को पैदल चलकर पार कर रहे हैं। बता द...