शिमला, जनवरी 14 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब तीन महीनों से जारी सूखी ठंड के बीच अब मौसम के बदलने के संकेत मिल रहे हैं और मौसम विभाग ने 16 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से खासतौर पर उच्च पर्वतीय और जनजातीय इलाकों में बर्फ गिर सकती है, जबकि मध्य व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। शिमला और मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों में मौसम के पहले हिमपात को लेकर उम्मीद जगी है, जिससे पर्यटन कारोबार को भी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि अगले 24 घंटे यानी 15 जनवरी को राज्य भर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। लेकिन इसी दौरान मैदानी और निचले इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। मौ...