मंडी, जुलाई 24 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एचआरटीसी की बस खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय उसमें 20-25 लोग मौजूद थे। इस हादसे में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर 20-25 लोगों को लेकर चल रही बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी और खेतों में जाकर फंस गई। इस दौरान हादसे की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करने के बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे मे...