शिमला, सितम्बर 13 -- Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने का मामला सामने आया है। बादल फटने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई। मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण मलबा खेतों में जमा हो गया और फसलें नष्ट हो गईं। कई वाहन मलबे में दब गए। इस बीच, शनिवार सुबह राजधानी शिमला में धुंध छाई रही और दृश्यता कुछ मीटर तक कम हो गई। धुंध की वजह से स्कूल समय में वाहनों से आने-जाने वाले ल...