नई दिल्ली, जून 5 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हुई तेज बारिश और अंधड़ के बाद अब मौसम धीरे-धीरे साफ होने की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार को भी राजधानी शिमला, मनाली और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहे जबकि मैदानी इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। हालांकि अब किसी तरह का कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग ने कहा है कि सात जून से 11 जून तक प्रदेशभर में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। इस दौरान सूरज की तपिश तेज होगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। विशेष रूप से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप एक बार फिर तेज हो सकता है। बीते कुछ दिनों की बारिश से जहां पह...