कांगड़ा, मई 29 -- हिमाचल प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कांगड़ा जिले से एक जासूस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था और संवेदनशील जानकारी भी साझा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। वो कांगड़ा के डेहरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को श्री माता चिंतपू्र्णी मंदिर से महज 3 किलोमीटर की दूरी से गिरफ्तार किया है। यह मंदिर ऊना-कांगड़ा की सीमा पर स्थित है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक का फोन जब्त किया गया और जांच की गई तो उसमें पाकिस्तान के लिए जासूसी के कई सबूत मिले हैं। अब आरोपी के फोन की फोरेंसिक जांच की जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए देहरा सिटी पुलिस एसपी...