सहरसा, मई 17 -- पतरघट, एक संवाददाता। धबौली पूर्वी पंचायत के केशवपुर निवासी अभिषेक कुमार 25 वर्ष पिता राधेश्याम यादव का हिमाचल प्रदेश के नदी में स्नान करने वक्त डूबने से रविवार को मौत हुआ था। परिजनों ने बताया कि दिल्ली में अभिषेक ड्राइवरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले सप्ताह दिल्ली से हिमाचल प्रदेश लोकनाथ मंदिर गाड़ी से श्रद्धालुओं को पूजा कराने गया था। स्थानीय पुलिस को अभिषेक का कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के नजदीक बनेर खड्डे के पास कपड़ा और मोबाइल मिला था। उसी आधार पर तीसरे दिन शव निकाला गया। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने वहीं दाह-संस्कार किया। अभिषेक अपने पिछे पत्नी सहित दो बच्चा छोड़ गया। मृतक को दो वर्ष की एक बच्ची और 9 माह का एक लड़का है। घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...