शिमला, सितम्बर 29 -- हिमाचल प्रदेश में इस समय मानसून की विदाई के बाद खुशनुमा मौसम बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानों में रोजाना धूप खिल रही है और लोगों को उमस भरी गर्मी के बीच सुहाना मौसम राहत दे रहा है। हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दशहरे के बाद प्रदेश में मौसम करवट लेगा और बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 30 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान धूप खिलने से दिन के समय गर्मी का अहसास होगा जबकि सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ेगा। 2 अक्तूबर को दशहरा है और उस दिन भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। लेकिन इसके बाद 4 अक्तूबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ...