शिमला, जनवरी 9 -- हिमाचल प्रदेश में जनवरी की शुरुआत के साथ ही ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ रूप धारण कर लिया है और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का व्यापक असर देखा जा रहा है। राज्य के 12 शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि मैदानी जिलों में भी पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और किसी भी स्थान पर बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, जबकि 10 से 13 जनवरी तक चार दिन तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। आज बिलासपुर में दृश्यता 100 मीटर तक सिमटने वाला घना कोहरा और मंडी व ऊना में उथला कोहरा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शिमला में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, सुंदरनगर माइनस 0.3, भुंतर माइनस 1.4, कल्पा ...