शिमला, अक्टूबर 11 -- राजधानी शिमला में एक व्यक्ति से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सचिवालय में कार्यरत अधिकारी बताकर शिकायतकर्ता को चूना लगाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पुलिस थाना छोटा शिमला में दर्ज हुआ है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 336(2) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र चौहान पुत्र सुंदर सिंह निवासी ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देव कुमार नामक एक व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हुई थी। इस व्यक्ति ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में अफसर के पद पर तैनात बताया। आरोपी ने कहा कि वह सचिवालय में एक शाखा का प्रमुख है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसे कहा कि वह उसके भाई को हिमाचल प्रदे...