शिमला, मार्च 10 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षण संस्थानों में छात्रों की संख्या कम है या जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे संस्थानों के छात्रों के लिए नजदीकी बड़े शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाई जाएंगी और आने-जाने का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।केवल डिग्री देना मकसद नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मकसद केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, वरन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी सुनिश्चित करना है ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों का सामना ...