नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हंसराज पर उसे परेशान करने और उसके परिवार के सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास है। आरोप लगाने वाली महिला का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। महिला ने पिछले साल विधायक पर अश्लील संदेश भेजने और नग्न तस्वीरें मांगने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वीडियो में, महिला ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे बदनाम करने की कोशिश की, कि उसने चुराह के विधायक हंसराज के खिलाफ आरोप लगाने के लिए पैसे लिए थे, और उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला गया। वीडियो में वह रोते हुए कहती है, अगर मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान पहुंचाया गया...