शिमला, मई 30 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान तूफान के कारण हिमाचल प्रदेश में आम जनजीवन आंशिक रूप से बाधित हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बारिश राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर पर बने मजबूत चक्रवाती परिसंचरण से प्रभावित प्री-मॉनसून गतिविध का हिस्सा है। इससे शिमला, सोलन, बिलासपुर, ऊना, सिरमौर और हमीरपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच तेज बारिश हुई। बारिश के साथ ही प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। शिमला के कई इलाकों में नाले उफान पर दिखे और बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। आसमान में अंधेरा छा गया और लोगों को घर ...