शिमला, जुलाई 3 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून के कड़े तेवर जारी हैं। प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी शिमला सहित ज्यादातर जगहों पर बीती रात भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के लिए अगले 24 घंटों में बाढ़ का खतरा जताते हुए चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज और कल राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है जबकि 5 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में बीती रात तेज बारिश हुई, जिसमें सिरमौर के पच्छाद में सर्वाधिक 133 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि हमीरपुर के बड़सर में 92 मिमी, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 59...