शिमला, जुलाई 12 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में मानसून का दौर और तेज़ हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 18 जुलाई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई जबकि रोहतांग दर्रा और मनाली की ऊँची चोटियों पर हल्की ताज़ा बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हैं, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.6 डिग्री कम दर्ज हुआ।कहां कितनी बारिश मौसम विभाग के अनुसार मंडी की मुरारी देवी में सर्वाधिक 126 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, पंडोह में 79 मिलीमीटर, बिलासपुर के सलापड़ में 67, कोठी में 40, मंडी और जोगिन्दरनगर में 53, भुंतर में 47, भराड़ी में 40, सराहन में 35 और नेरी में 3...