शिमला, मई 31 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों के इस सीजन में बादल खुलकर बरस रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। हालांकि शनिवार को राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने आगामी चार दिन दोबारा से बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 31 मई से चार जून तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 मई से लेकर चार जून तक प्रदेश में मौसम काफी अस्थिर रहेगा। इस अवधि में भारी बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं...