शिमला, नवम्बर 13 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में सर्दी अपने पूरे चरम पर है और ठंड ने इस सीजन का अब तक का सबसे सर्द दौर ला दिया है। राज्य के ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण जलस्त्रोत जमने लगे हैं। झीलों, झरनों और अन्य प्राकृतिक जलधाराओं की ऊपरी परत बर्फ में तब्दील हो गई है। कई स्थानों पर सड़कों पर भी बर्फ जम रही है, जिससे वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। ताबो फिलहाल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। इसी जिले के कुकुमसेरी और केलंग में भी न्यूनतम ताप...