शिमला, दिसम्बर 24 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है। एक ओर ऊंचे और जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ पारा माइनस में पहुंच गया है, वहीं निचले और मैदानी जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन मैदानी व निचले इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। आगामी 28 और 30 दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है। लेकिन हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में एक हफ्ते तक बर्फबारी होने के आसार नहीं हैं। बारिश-बर्फबारी न होने से राज्य में सुखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस और ताबो में माइनस 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे जलस्रोत जम गए हैं और सुबह-शाम ठंड...