शिमला, जनवरी 11 -- Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर और तेज हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के निचले इलाकों के पांच जिले बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना शीतलहर की चपेट में हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस और शून्य के आसपास दर्ज किया गया है। सबसे ठंडा स्थल लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद ताबो में -6.7 डिग्री, कल्पा में -2.0 डिग्री, मनाली में -1.1 डिग्री और भुंतर में -0.1 डिग्री रहा, वहीं पालमपुर और सोलन में पारा शून्य डिग्री के आसपास दर्ज हुआ। शून्य के करीब तापमान वाले स्थानों में बाजौरा 0.1 डिग्री, रिकांगपिओ 0.1 डिग्री, नारकंडा 1.6 डिग्री, सुंदरनगर 1.0 डिग्री, मंडी 2.1 डिग्री, कांगड़ा 2.0 डिग्री, ऊना 2.5...