शिमला, अगस्त 31 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने आज और आने वाले दो दिनों के लिए भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह से राजधानी शिमला सहित कई जिलों में जोरदार वर्षा हो रही है। भूस्खलन और नदियों-नालों के उफान से स्थिति और बिगड़ गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में अब तक तीन नेशनल हाईवे और 819 सड़कें बंद हो चुकी हैं। अकेले चंबा में 253, मंडी में 206, कुल्लू में 175, कांगड़ा में 61, शिमला में 39 और ऊना में 22 सड़कें बंद हैं। कुल्लू के दो और मंडी के एक नेशनल हाईवे पूरी तरह ठप हैं। भारी बारिश के चलते बिजली और पानी की आपूर्ति पर भी गहरा असर पड़ा है। प्रदेश में 1236 ट्रांसफार्मर और 424 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं। कुल्...