शिमला, जुलाई 17 -- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और आने वाले दिनों में इसके और भी अधिक भीषण होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 17 और 18 जुलाई को भारी वर्षा का येलो अलर्ट है। 19 जुलाई को मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि इस दिन कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है। 20 जुलाई को भी भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कई स्थानों पर लगातार बारिश दर्ज हो रही है। सिरमौर जिला के नाहन में सबसे ज्यादा 67 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है। धौलाकुआं में 58, पांवटा साहिब में 56, मंडी जिला के पंडोह में 39, कुल्लू के कोठी में 38, सिरमौर के जतौन बैरेज में 26 और कांगड़ा जिला के धर्मशाला ...