शिमला, जून 17 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बीच मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हमीरपुर जिला के जाहू से मंडी जा रही एक प्राइवेट बस मंडी जिल के पटड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। हादसे में करीब 15 से 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर पहुंची तीन 108 एम्बुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले राहत व बचाव कार्य में जुट गए। प्रशासन की ओर से भी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस के नीचे दो लोगों के दबे होने की भी आशंका है। बचाव कर्मियों द्वारा उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने अभ...