विकासनगर, दिसम्बर 8 -- छत्रधारी चालदा महाराज की आगवानी के लिए हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री जगमोहन सिंह चौहान खुद पहुंचे हैं। छह सौ श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पहुंचे मंत्री ने बताया कि पश्मी गांव में महाराज के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरे प्रदेश की जनता इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। उद्योग मंत्री ने बताया कि चालदा महासू महाराज ने करीब सात साल पहले संदेशवाहक के जरिए सिरमौर के पश्मी गांव में जाने की इच्छा जताई थी। महाराज 14 दिसम्बर 2025 से एक वर्ष के लिए यहां विराजमान रहेंगे। गांव में श्रद्धालुओं के सहयोग से करीब एक करोड़ रुपये की लागत के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। 14 दिसंबर को इस मंदिर में विराजने से एक दिन पहले महाराज द्राबिल गांव में रात को ठहरेंगे। द्राबिल में करीब 30 हजार लोगों के भोजन, आवास...