शिमला, अप्रैल 30 -- हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले ने महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश किया है। यहां सभी प्रमुख प्रशासनिक पदों पर महिलाएं काबिज हैं। और यह कमाल यहां पहली महिला डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति के साथ हुआ है। 2017 बैच की आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना को हाल ही में इस सुदूर आदिवासी जिले की पोस्टिंग मिली है। जिसके बाद लाहौल और स्पीति में सभी शीर्ष सरकारी और प्रशासनिक पद अब महिलाओं के पास हैं। जिसमें विधायक, सांसद, एसपी, एसडीएम, एडीसीपी और जिला परिषद अध्यक्ष जैसे पद शामिल हैं। वर्तमान में इस जिले की प्रमुख महिला अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों की बात करें तो यह जिला जिस मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, वहां से अभिनेत्री व राजनेता कंगना रनौत सांसद हैं। इसके अलावा लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय विधायक का नाम अनुराधा ...